लम्बित ऑडिट आपत्तियों के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक 22 जनवरी को
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आगामी 22 जनवरी को अपराह्न 3 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में स्थानीय निधि संपरीक्षा विभाग की लम्बित ऑडिट आपत्तियों के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी संयुक्त संचालक एवं सचिव स्थानीय निधि संपरीक्षा द्वारा दी गई। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों और समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त सचिव कृषि उपज मंडी समिति को अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।