top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्य सचिव आज बैठक लेंगे

मुख्य सचिव आज बैठक लेंगे


 उज्जैन । मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह 19 जनवरी को उज्जैन में संभागीय की समीक्षा बैठक लेंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने बताया कि बैठक प्रातः 10:00 बजे से मेला कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में संभाग के सभी जिलों के राजस्व अधिकारियों द्वारा निराकृत राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।  बैठक में उज्जैन संभाग के सभी कलेक्टर सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की
    कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक की तैयारियों की आज शाम सिंहस्थ मेला कार्यालय में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने बैठक व्यवस्था, पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन एवं माईक व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, ए.डी.एम. श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply