राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 09 फरवरी को
उज्जैन । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 09 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके तहत शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी शालाओं, निजी पंजीकृत शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं मदरसों के माध्यम से 01 से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का कृमि नाशन किया जाना है। इस सिलसिले में तैयारियों को लेकर 22 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।