28 जनवरी को पल्प पोलियो अभियान का प्रथम चक्र
उज्जैन । पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चक्र 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। अभियान के संचालन हेतु 22 जनवरी को जिला टास्क फोर्स की बैठक प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की गई है। सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.के. गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों एवं एनजीओ को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बैठक में दस्तक अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।