मुख्य सचिव ने राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के सफलता पूर्वक निराकरण पर बधाई दी
नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा कार्य को जारी रखने के निर्देश
भू अर्जन मुआवजे का वितरण समय पर किया जाए
मुख्य सचिव ने परख में कलेक्टर्स को दिए निर्देश
उज्जैन | मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को परख वीडियो कांफ्रेंस मंत्रालय स्थित एन.आई.सी कक्ष में आयोजित की गई | वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उज्जैन एन.आई.सी. कक्ष में संभागायुक्त श्री एम बी ओझा अपर आयुक्त श्री अशोक भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जी. आर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे|
मुख्य सचिव श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों के सफलतापूर्वक निराकरण किए जाने पर समस्त पटवारी और राजस्व निरीक्षकों को बधाई दी |उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में कई चुनौतियों का सामना करना होता है ऐसे में प्रदेश में राज्य से संबंधित प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण प्रशंसनीय है | हम सभी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है |
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का यह दूसरा चरण चल रहा है| जानकारी दी गई की मुख्य सचिव आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के विभिन्न संभागों में जाकर इसकी समीक्षा करेंगे |शुक्रवार 19 जनवरी को मुख्य सचिव उज्जैन में संभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे| इस बैठक में उज्जैन संभाग के सभी कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे |
मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि ग्रामीण आवासीय पट्टों का वितरण कार्य आगामी 14 अप्रैल 2018 तक सुनिश्चित कर लिया जाए | इसके अलावा भू अर्जन मुआवजा वितरण कार्य को समय पर किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए |
भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि लंबित भावांतर राशि का भुगतान तुरंत किसानों के खातों में कर दिया जाए | उज्जैन संभाग में आगर मालवा, देवास, नीमच और उज्जैन जिले में भावांतर भुगतान में विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है |
बताया गया कि आगामी 1 फरवरी से रबी की फसलों का भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत पंजीयन शुरू होने की संभावना है | इसमें चना, मसूर और सरसों के अलावा प्याज को भी शामिल किया गया है |
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग को अनिवार्यता पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई की जाए | ज्ञात हो कि खरीफ 2017 की फसलों के फसल कटाई प्रयोग की पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है|
सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि घरों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने के कार्य में उज्जैन संभाग में नीमच और उसके पश्चात शाजापुर, रतलाम और देवास में प्रशंसनीय कार्य हुआ है| बताया गया कि पूरे मध्यप्रदेश में 12 से 14 हजार विद्युत कनेक्शन प्रतिदिन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|
खाद विभाग की समीक्षा करते हुए कहा गया कि पीडीएस के डेटाबेस में हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य आगामी 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाए| जिन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें नहीं है, वहां परीक्षण कर एक हफ्ते के भीतर उचित मूल्य दुकानों का आवंटन कर लिया जाए |
धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 85 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति उपार्जन में कर ली गई है अगले 2 से 3 दिनों में ऐसे शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। गेहूं उपार्जन की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि नए किसानों का पंजीयन आगामी 15 फरवरी तक सुनिश्चित कर लिया जाए। किसानों के खसरे की जांच अनिवार्य रुप से कर ली जाए।
सामाजिक न्याय की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आगामी 28 फरवरी तक सभी लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लिया जाए समग्र ID के बनाए जाने के कार्य में आगर मालवा जिले की प्रशंसा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आगर मालवा जिले में समग्र ID के कार्य में अच्छा कार्य किया गया है। मुख्य सचिव ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि फर्जी चिट-फंड कंपनी के पाए जाने पर कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, यदि ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कंपनी की समस्त संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही की जाए चिट फंड कंपनियों द्वारा यदि कोई धोखाधड़ी के प्रकरण सामने आते हैं तो कठोर कार्यवाई कंपनी के विरुद्ध की जाए।