top header advertisement
Home - उज्जैन << उन्हेल क्षेत्र के 41 गांवों के लिए वरदान बनेगा विद्युत उपकेन्द्र ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 17 करोड़ की लागत के उपकेन्द्र का लोकार्पण किया

उन्हेल क्षेत्र के 41 गांवों के लिए वरदान बनेगा विद्युत उपकेन्द्र ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 17 करोड़ की लागत के उपकेन्द्र का लोकार्पण किया


    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उन्हेल में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमि. के द्वारा ए.डी.बी. की वित्तीय सहायता से निर्मित 132/33 के.वी. उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री जैन ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हेल क्षेत्र में आने वाली पीढ़ी के लिए यह उपकेन्द्र अभयदान साबित होगा। क्षेत्र में उद्योग भी स्थापित हो जाएतो गुणवत्तापूर्ण बिजली की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आ पाएगी।
    ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना के माध्यम से प्रदेश में 04 लाख से अधिक गरीबों के घरों में बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को नि:शुल्क और ए.पी.एल. के गरीब परिवारों से नाममात्र की राशि लेकर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्री जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधान मंत्री उज्वला योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दोनों योजनाओं में प्रदेश में लाखों हितग्राहियों को लाभ पहुँचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों से सिंचाई के लिए 05 हार्सपावर पर मात्र 7000 रुपये लिए जा रहे हैं ओर शेष 21 हजार रुपये की सब्सिडी शासन दे रही है। उन्होंने विद्युत उपकेन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि उन्हेल क्षेत्र के 41 गांवों को पहले नागदा विद्युत केन्द्र से बिजली प्रदाय करने का कार्य किया जाता था, परन्तु अब नागदा के केन्द्र को मुक्त करते हुए उन्हेल के इस नवीन 132/33 के.वी. उपकेन्द्र से बिजली का प्रदाय की जाएगी। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने बताया कि प्रदेश में बेहतर विद्युत प्रदाय होने से सिंचाई का रकबा भी बढ़ा है। आने वाले समय में और अधिक सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि ग्रामीणों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए शासन के पैसे का सदुपयोग किया जाए।
    क्षेत्रीय विधायक श्री सतीश मालवीय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उपकेन्द्र की उन्हेल क्षेत्र में लम्बे समय से मांग थी, इसकी आज पूर्ति हो गई है। उपकेन्द्र के निर्मित होने से अब क्षेत्रवासियों को विद्युत के मामले में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक घट्टिया विधान सभा क्षेत्र में 08 ग्रीड बन चुके हैं। श्री श्याम बंसल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा चारों ओर विकास ही विकास के कार्य किए गए हैं। सरकार का नारा सबका साथ-सबका विकास सार्थक हुआ है। जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही क्षेत्र का विकास संभव है। स्वागत भाषण श्री नन्दराम घाकड़ ने दिया और अवगत कराया कि क्षेत्र में 18 सड़के ड़ामरीकृत हो गई हैं और 14 सड़कों पर डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है।
विद्युत कम्पनी के श्री ज्ञानेश्वर शर्मा ने विद्युत उपकेन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 132/33 के.वी. उपकेन्द्र के निर्माण में 17 करोड़ 78 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। इस उपकेन्द्र में संभावित विद्युत भार के अनुरुप 132/33 के.वी. का 50 एम.वी.ए. क्षमता का एक विद्युत परिणामित्र स्थापित किया गया है एवं इसे ऊर्जीकत करने के लिए 132 के.वी. उज्जैन/रातड़िया- नागदा लाईन को जोड़ा गया है। ‍नागदा तहसील के उन्हेल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 41 ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा 132/33 के.वी. उपकेन्द्र। उपकेन्द्र के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 09 हजार से अधिक घरेलू-गैर घरेलू और लगभग 04 हजार सिंचाई उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने विद्युत उपकेन्द्र का विधिवत पूजन-अर्चन कर फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर परिषद उन्हेल के उपाध्यक्ष श्री ईश्वरलाल सोनी, श्री दिलीप मोदी, श्री नन्दराम घाकड़, उन्हेल के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री सुजानमल जैन, श्री मोतीराम पटेल, नागदा तहसील के अनुविभागीय अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता श्री वी.के.राय, श्री के.एल.ठाकुर, अधीक्षण यंत्री श्री आर.सी.बंसल, श्री यू.बी.एस. ठाकुर, श्री शर्मा, श्री कानाड़े, उज्जैन संभाग निर्माण वृत्त के वरिष्ठ सहायक यंत्री श्री सुभाषचन्द्र खरे, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र जैन ने किया और अन्त में आभार श्री जितेन्द्र ने प्रकट किया।

 

Leave a reply