अवैध मांस दुकानें प्रशासन हटाये नहीं तो हम हटायेंगे
अभा हिंदू महासभा, गौरक्षा न्यास ने कहा महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र से 2 किलोमीटर के दायरे से मांस-मदिरा दुकानें हटाने के आदेश का पालन हो-गौवंश परिवहन पर रोक लगाने, लव जेहाद मामले में कार्रवाई की मांग
उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास एवं अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर अवैध गौवंश परिवहन पर रोक लगाने, लव जेहाद के मामले में ठोस कार्रवाई करने तथा अवैध मांस दुकानों को बंद कराने के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र से 2 किलोमीटर के दायरे में समस्त मांस मदिरा दुकानों को हटाये जाने की मांग की। साथ ही 17 अवैध मांस दुकानें जहां गौमांस व पाड़े का मांस विक्रय हो रहा है की लिस्ट सौंपकर 7 दिनों में कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो महासभा तथा न्यास द्वारा स्वयं इन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
महासभा प्रांतीय प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार 10 नवंबर 2017 को अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा एक ज्ञापन आईजी को सौंपा गया था जिसमें महाकाल थाना क्षेत्र में 17 अवैध दुकानों जहां पर गौमांस व पाड़े का मांस विक्रय होता है उनकी लिस्ट दी थी। लेकिन इन अवैध दुकानों को अब तक नहीं हटाया गया। वर्ष 2016 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र से 2 किलोमीटर के दायरे से मांस मदिरा दुकानें हटाने का आदेश जारी किया गया था परंतु अब तक आदेश का पालन नहीं हुआ है तथा मंदिर के आसपास अब तक मांस मदिरा की दुकानें चल रही हैं। 17 मई 2017 को म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी अजाक को लव जेहाद के संबंध में शिकायत कर सामूहिक दुष्कृत्य पीड़ित महिला के गायब होने आदि मामलों में अनुरोध किया था। इस मामले में जांच अधिकारी पुलिस थाना अजाक के जांचकर्ता विक्रमसिंह तोमर है जो सतत रूप से उक्त प्रकरण के आरोपी सोयल पिता मुमताज अंसारी के संपर्क में है जिससे प्रकरण प्रभावित हो रहा है और फरियादी को न्याय मिलने की अपेक्षा शून्वयत हो गई है। दोषी जांचकर्ता अधिकारी विक्रमसिंह तोमर थाना अजाक के नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई जाकर इनके खिलाफ पद के दुरूपयोग का प्रकरण दर्ज किया जाए तथा निलंबित करें। साथ ही प्रकरण की पुनः वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाकर निष्पक्ष कार्रवाई करे। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इंदौर रोड़ पर धड़ल्ले से अवैध रूप से गौवंश का परिवहन हो रहा है और गौमाता को कत्लखाने अवैध रूप से ले जाया जाकर भावनाओं को क्षति पहुंचाई जा रही है। इस मामले में पुलिस नानाखेड़ा का रवैया अत्यंत ही उपेक्षित, लापरवाही भरा है। ज्ञापन देने के दौरान मनीषसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष महासभा कृष्णा मालवीय, रितेश ठाकुर, राहुल मोड़ावत, सोनू यादव, विकास गोयल, अनूप दासवानी, पंकज परमार, विकास गोयल, बनेसिंह माली, रामनिवास बंसल, विशाल चौधरी, अजय योगी, संजय नागोरिया, अंतिम देवड़ा, रमेन्द्रसिंह, पप्पूनाथ मकवाना, शक्तिसिंह, नंदकिशोर मालवीय, मुरली निगम, धर्मेन्द्र यादव, कृष्ण कुमावत, जयप्रकाश नरवरिया, शेखर मरमट, रनवीरसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।