top header advertisement
Home - उज्जैन << आज उज्जैन पहुंचेगी राणीसती दादी की ज्योत

आज उज्जैन पहुंचेगी राणीसती दादी की ज्योत


उज्जैन। राणीसती दादी मंदिर, झुंझनु से चलकर सेंधवा जा रही दादी की ज्योत
आज 19 जनवरी रात 8 बजे रामघाट स्थित शहनाई गार्डन पहुंचेगी। दादी की
ज्योत का भव्य स्वागत राणीसती दादी मंडल द्वारा किया जाएगा।
सरोज अग्रवाल एवं सरला अग्रवाल ने बताया कि दादी के भव्य दरबार और अखंड
ज्योत के दर्शन होंगे। रात 9 बजे भजन संध्या होगी और रात 11 बजे भव्य
आरती का आयोजन किया जाएगा। दादी की ज्योत का भव्य स्वागत एवं दर्शन लाभ
लेने की अपील हेमलता गुप्ता, उमा अग्रवाल, शांति मित्तल, गीता मित्तल,
मधु मित्तल, कृष्णा मित्तल, अनिता गोयल, मंजू गोयल, विमला गर्ग, रेणु
खेमानी, पूनम खेमानी, संतोष कसेरा, चंचल मित्तल, चंदा मित्तल, चंदा
अग्रवाल ने करते हुए महिला भक्तों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में
लालचूंदड़ी या लाल साड़ी पहनकर दादी का पूजन करें।

Leave a reply