top header advertisement
Home - उज्जैन << बेटा और बेटी एक समान के भाव को बढ़ा रहा है राठौर समाज

बेटा और बेटी एक समान के भाव को बढ़ा रहा है राठौर समाज


उज्जैन @ राठौर समाज द्वारा बेटी के जन्म पर मातापिता का सम्मान किया जाने की अभिनव परम्परा पिछले दो साल से चलाई जा रही है। अब तक उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा 298 नन्ही परी का सम्मान किया गया है।

       सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन राठौर ने बताया कि कल मंझामन गणेश कॉलोनी उज्जैन निवासी श्रीमती विनिता श्री जीतेन्द्र राठौर के घर आई नन्ही परी के मातापिता और परिवार का पुष्पमाला, शॉल,अभिनंदन पत्र और मिठाई भेंट कर मातापिता और परिवार का सम्मान किया गया।

देश में  लड़का और लड़कीयो की संख्या में अंतर है जिससे सामाजिक असंतुलन बनने जा रहा है और चिंतनीय विषय है। लिंगभेद को मिटाने के लिए लड़की के जन्म को प्रोत्साहित करने और भ्रूण हत्या जैसी कुरूतियों के खिलाफ उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा विगत दो वर्षो से सम्पूर्ण मप्र में एक सकारात्मक सामाजिक आन्दोलन चलाया जा रहा है। जिसमें जहां जहां भी बेटी का जन्म हो रहा है उस परिवार और मातापिता का पुष्पमाला शॉल और अभिनंदन पत्र और मिठाई खिलाकर ख़ुशी की अभिव्यक्ति और गर्व का एहसास करवाने का प्रयास करते है। जिसमें अब तक समाज को जगह जगह सफलता मिल रही है। और समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एक परम्परा के रूप ग्रहण कर रही है। जगह जगह समाजजन स्वप्रेरणा से जुड़ रहे है और ईशरीय भक्ति मानकर कार्य कर रहे है जो उल्लेखनीय है।

अभियान प्रमुख मदनलाल राठौर (साबूखेड़ी वाले), अतुल राठौर,मोहनलाल दशोरा, धर्मेद्र राठौर (पत्रकार), जीतेन्द्र राठौर सम्पादक राठौर प्रयास, शिवनारायण राठौर दानी गेट,  हर्षित राठौर, दीपक राठौर शैलेंद्र राठौर, राजेन्द्र राठौर आदि ने नन्ही परी का सम्मान कर उत्सव मनाया।

 

 

Leave a reply