माझी समाज का परिचय सम्मेलन २१ जनवरी को
Ujjain @ माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वावधान में २१ जनवरी रविवार को प्रात: ९ से सायं ६ बजे तक विशाल अखिल भारतीय नि:शुल्क परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का आयोजन स्थानीय प्रेमछाया परिसर, उज्जैन पर आयोजित किया जा रहा है।
इसमें नगर ही नहीं, वरन् अन्य प्रदेशों से भी समाजजन शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। रविवार को एक बैठक समाज की धर्मशाला पर आयोजित की गई, जिसमें समितियाँ बनाकर सभी को प्रभार सौंपे गए। कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हो, इस हेतु समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें उपस्थितजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और परिचय सम्मेलन के साथ ही कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ समाजसेवियों, दानदाताओं, निषाद अवार्ड तथा लक्की ड्रा निकालकर समाज के बालक-बालिकाओं को सम्मानित करने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गोपाल, राजू, चिंतामण, जग्गू, सोमेश, दयाराम, नरहरि, मोहन, मुन्ना, अजय, श्रीमती मीना रायकवार, रामचरण, पवन आदि समाजजन उपस्थित थे। यह जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।