छोटे फायर फायटर से शिप्रा के घाटों को चमकाएंगे
Ujjain @ फायर ब्रिगेड का फाइटर दल अब छोटे फाइटर से शिप्रा घाटों, कुण्ड, सप्तसागर आदि की सफाई करेगा। आज सुबह दल ने रामघाट पर इसका परीक्षण भी किया। फायर ब्रिगेड कर्मी संजयसिंह के मुताबिक छोटी फाइटर गाड़ी क्रमांक एमपी १३ डीए ०७९१ जो सिंहस्थ में हमे मिली थी। इस गाड़ी के जरिए अब रामघाट सहित शिप्रा के विभिन्न घाटों की सफाई का कार्य होगा। साथ ही प्राचीन कुंड सप्तसागर आदि पर भी फाइटर के जरिए सफाई अभियान चलेगा। इस फाइटर के साथ दो डिजल पंपसेट का भी परीक्षण रामघाट पर किया गया है। परीक्षण के दौरान छत्री घाट धोया गया।