महाकाल मंदिर की चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्रामों में उपचार के लिये जायेगा
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्राम में पीडितों का उपचार के लिये 18 जनवरी से 09 फरवरी तक भ्रमण करेगा। वाहन प्रतिदिन 11 बजे से अपरान्हः 3 बजे तक ग्रामों में निःशुल्क उपचार के लिए भेजा जायेगा। चलित चिकित्सा वाहन प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार को मंदिर में चिकित्सा सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री अवधेष शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को कमेंड व कालियादेह, 19 जनवरी को उण्डासा, 23 जनवरी को दाउदखेडी व सिकंदरी, 24 जनवरी को चाॅदमुख व पालखेडी, 25 जनवरी को रामपुर एवं केसोनी, 26 जनवरी को पिग्लेष्वर, 6 फरवरी को रत्नाखेडी, 7 फरवरी जलालखेडी, 8 फरवरी को करोदिया तथा 9 फरवरी को डेडिया एवं मंेडिया में चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेगा और सभी स्थानो पर पीडितों का निःशुल्क उपचार किया जावेगा।