भगवान राम की झांकी सजी, हनुमानजी और महादेव का हुआ श्रृंगार
सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर लगा 56 भोग, महाआरती-महाप्रसादी का हुआ आयोजन
उज्जैन। ऋषिनगर स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में 56 भोग, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महादेव तथा हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया, रामजी की सुंदर झांकी सजाई गई तथा मंदिर को फूलों तथा आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया।
पं. लखन शर्मा के अनुसार पिछले 11 वर्षों से सतत नववर्ष के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति के पश्चात इस भंडारे का आयोजन किया जाता है। ढोल नगाड़ों के बीच शाम को महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी शामिल हुए। भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की सुंदर झांकी सजाई गई जिसके समक्ष 56 भोग लगाए गए। आरती के पहले आतिशबाजी हुई तथा ढोल ढमाको के बीच महाआरती का आयोजन हुआ। तत्पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें करीब 4 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।