top header advertisement
Home - उज्जैन << पितृ दोष यज्ञ के साथ हुई संगीतमय भागवत कथा की पूर्णाहुति समापन अवसर पर निकाली कलश यात्रा-महाआरती, महाप्रसादी का हुआ आयोजन

पितृ दोष यज्ञ के साथ हुई संगीतमय भागवत कथा की पूर्णाहुति समापन अवसर पर निकाली कलश यात्रा-महाआरती, महाप्रसादी का हुआ आयोजन



उज्जैन। पांचाल समाज के 131 यजमानों द्वारा पितृमोक्ष हेतु आयोजित
संगीतमय भागवत कथा की बुधवार को पूर्णाहुति हुई। समापन अवसर पर पितृ दोष
यज्ञ का आयोजन हुआ तथा कलश यात्रा निकाली गई।
पांचाल युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष हेमंत पांचाल के अनुसार कार्तिक मेला
प्रांगण में 11 से 17 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया गया। बुधवार को
महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों
श्रध्दालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समाज के राजू पांचाल, दीपक
पांचाल, पप्पू पांचाल, मांगीलाल पांचाल, सुनील पांचाल, रत्नेश, जितेंद्र,
सुरेश पांचाल, कन्हैयालाल पांचाल, देव पांचाल, रवि पांचाल, अर्पित पांचाल
आदि उपस्थित थे।

Leave a reply