योध्दा अवार्ड प्राप्त कर लौटे चिकित्सकों का सम्मान
उज्जैन। वैकल्पिक संघ म.प्र. इकाई भोपाल द्वारा चिकित्सक के रूप में कमतर
लागत व अच्छी सेवाएं दे रहे वैकल्पिक चिकित्सकों डॉ. आकिल खान, डॉ. शकील
अंसारी, राजेन्द्र सोलंकी, इमरान खान व संघ सदस्यों का सम्मान हुआ।
योध्दा अवार्ड प्राप्त कर लौटे सभी चिकित्सकों का उज्जैन लौटने पर मशाल
एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर
अध्यक्षत अशरफ पठान, लक्की कुरैशी, हाफिज कुरैशी, जावेद अंसारी, जावेद
अंसारी ए.सी. आदि मौजूद थे।