इंदौर रोड़ पर स्कूली वाहन पलटा, हादसा टला , पुलिस कर रही है जांच
उज्जैन @ इन्दौर रोड़ स्थित दीनदयाल कॉम्पलेक्स के समीप आज सुबह तेज गति से आ रही एक स्कूल वाहन पलटी खा गया। दुर्घटना में बडा हादसा हो सकता थ। लेकिन घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के समय वाहन चालक बच्चों को लेने जा रहा था।
उज्जैन पुलिस के मुताबिक श्री सांदीपनी इंटरनेशनल स्कूल चंद्रवतीगंज का स्कूल वाहन एमपी 43 ई 0278 का चालक बच्चों को लेने आज सुबह आया था। जहाँ दीनदयाल उपाध्याय मार्केट के समीप अचानक वाहन के आगे के पहिए का एक्सल टूटा गया और वाहन पलटी खा गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जाँच कर रही पुलिस का कहना है कि विवेचना कर रहे है। जल्द ही मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। वही घटना स्थल पर जेसीबी की मदद से पुलिस ने पलटे हुए वाहन को ठीक करवाया और वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की।
गौरतबल है कि इंदौर में कुछ दिनों पहले ही डीपीएस स्कूल के वाहन का हादसा हुआ था। जिसमें 4 स्कूली बच्चों की मौत हु्ई थी। बावजूद इसके उज्जैन में वाहन चालक तेज गति से स्कूली वाहन चला रहे है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का इस और बिल्कुल भी ध्यान नही है।