top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए महानंदानगर ग्राउंड पर ट्रायल आज

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए महानंदानगर ग्राउंड पर ट्रायल आज


Ujjain @ शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप एवं देश-विदेश के सर्वोच्च खिलाड़ियों द्वारा खेल की ट्रेनिंग पाने के लिए गुरुवार को दौड़ प्रतियोगिता होगी, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी शामिल होंगे। गेल इंडिया लिमिटेड और नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में महानंदा नगर स्थित खेल मैदान पर सुबह से एक दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होगी।

       छात्र और छात्रा दोनों वर्गों में 100, 200 और 400 मीटर की यह दौड़ होगी, जिसमें एक निश्चित समय में दौड़ पूरी करने वाले विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी। इसमें चयन होने पर विद्यार्थियों की आगामी पढ़ाई का पूरा खर्च गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा उठाया जाएगा। इसके अलावा चयनित होने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर चंड़ीगढ़ व धर्मशाला में पीटी उषा व मिल्खा सिंह द्वारा खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जमैका (वेस्टइंडीज) में उसैन बोल्ट की अकादमी में ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

Leave a reply