विक्रम विश्वविद्यालय का संभागीय छात्र सम्मेलन आज
Ujjain @ छात्रसंघ चुनाव के बाद अब विक्रम विश्वविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों का छात्र सम्मेलन आज होगा। स्वर्ण जयंती हॉल में दोपहर 12 बजे से छात्र सम्मेलन की शुरुआत होगी। सम्मेलन में संभाग के कॉलेजों के छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव शामिल होंगे। सम्मेलन में छात्र संघ पदाधिकारी मंच पर परिचय देंगे। इसके बाद कार्यशाला होगी। पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों, कुलपति व कुलसचिव के समक्ष विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे रखेंगे और विवि को बेहतर बनाने की दिशा में सुझाव रखेंगे।