विधानसभा की याचिका समिति का आज से उज्जैन में दो दिवसीय दौरा
Ujjain @ मप्र विधानसभा की याचिका समिति आज बुधवार से दो दिनी उज्जैन दौरे पर रहेगी। शाम 5.30 बजे समिति के सदस्य उज्जैन आएंगे। यहां दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 18 जनवरी को सुबह 6 बजे समिति सदस्य महाकाल दर्शन करेंगे। पश्चात 10 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग और नगरीय विकास तथा आवास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें तीनों विभागों के कार्य और लंबित याचिकाओं पर चर्चा की जाएगी। 11 बजे समिति के सदस्य मंदसौर के लिए रवाना होंगे।