ऊर्जा मंत्री कल करेंगे 17 करोड़ के विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण
उज्जैन @ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन गुरुवार को मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक योजना के अंतर्गत 17 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित 132/33 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण दोपहर 1 बजे 132/33 केवी उपकेंद्र परिसर उन्हेल-इंगोरिया रोड उन्हेल में करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय होंगे। अध्यक्षता विधायक सतीश मालवीय करेंगे।