सीएम आज उज्जैन जिले के तराना में आएंगे, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे
Ujjain @ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज तराना विकासखंड में मप्र विकास यात्रा और अंत्योदय मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से तराना हेलीपेड पहुंचेंगे।
यहां मप्र विकास यात्रा और अंत्योदय मेले में शामिल होने के बाद दोपहर 2.45 बजे हेलीपेड से नसरूल्लागंज के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को अपने तराना प्रवास के दौरान तराना विधानसभा क्षेत्र में सीआरएफ और मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत विभिन्न नवीन मार्गों और मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत पेयजल योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत करेंगे।
इन विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास @ विधायक अनिल फिरोजिया के अनुसार सीएम तनोड़िया से रामड़ी-शाजापुर रोड लागत 51.46 करोड रुपए, लक्ष्मीपुरा से रूपाखेड़ी वाया कनासिया रोड लागत 94.50 करोड़़, तराना से नजरपुर रोड लागत 33.02 करोड, एबी रोड कलमा से कायथा रोड लागत 43.91 करोड़, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत माकड़ौन नगर की पेयजल योजना लागत 17.33 करोड़, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा 40 मुख्यमंत्री सड़कों का डामरीकरण लागत 30.32 करोड़ और तराना की पेयजल योजना 11.97 करोड़ रुपए का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे।