top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभावार 10 झोन कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेताओं के नाम किये राजीव गांधी पंचायत राज संगठन घट्टिया तहसील का नववर्ष एवं मकर संक्रांति मिलन समारोह संपन्न

विधानसभावार 10 झोन कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेताओं के नाम किये राजीव गांधी पंचायत राज संगठन घट्टिया तहसील का नववर्ष एवं मकर संक्रांति मिलन समारोह संपन्न



भाजपा को उखाड़ फैंककर सातों विधानसभाओं में कांग्रेस का परचम फहराने का
संकल्प-भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता
उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के समस्त नेता, कार्यकर्ता, झोन
प्रभारी, पोलिंग बूथ एजेंटों का नववर्ष एवं मकर संक्रांति मिलन समारोह
मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभावार 10 झोन का नाम कांग्रेस
के वरिष्ठ दिवंगत नेताओं के नाम से किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन घट्टिया के नरेन्द्र
हुकमचंद कछवाय के अनुसार मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद
सत्यनारायण पंवार थे। अध्यक्षता आंजना समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
हटेसिंह पटेल ने की। विशेष अतिथि क्षत्रिय राजपूत समाज के वरिष्ठ पूर्व
डीएसपी यशवंतसिंह झाला कचनारिया, गुजराती बलाई समाज अध्यक्ष देवीलाल
जजसाहब, बंजारा समाज अध्यक्ष लक्ष्मण बगाड़ा, चौधरी समाज अध्यक्ष मानसिंह
चौधरी, औदिच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश पंड्या, जिला किसान कांग्रेस
के अध्यक्ष महफूज अली, उन्हेल नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुषमा
विश्वकर्मा, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष यश पटेल, घट्टिया ब्लॉक
महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानूकुंवर चावड़ा थे। अतिथियों ने महात्मा गांधी,
राजीव गांधी एवं माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की
शुरूआत की। सत्यनारायण पंवार ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस को मजबूत
बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेस को एक होकर भाजपा को
उखाड़ फैंकना है और 14 साल का वनवास खत्म करते हुए घट्टिया विधानसभा के
साथ ही सभी विधानसभाओं में कांग्रेस का परचम फहराना है। अध्यक्षता कर रहे
आंजना समाज के नेता हटेसिंह पटेल ने कांग्रेस की रीति और नीतियों से अवगत
कराते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाते हुए राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य
सिंधिया, दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, अरूण यादव, अजयसिंह राहुल भैय्या के
नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की बात कही। ग्राम पंचायत धुलमउ
के रामेश्वर पटेल ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस की
सदस्यता ग्रहण की। संचालन सुधीर शर्मा एवं हरिओम शर्मा ने किया एवं आभार
पूर्व जनपद सदस्यत बाबूसिंह तंवर ने माना। संयोजक नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय
के अनुसार कार्यक्रम में कमलसिंह हिरावत, ओंकारसिंह कुशवाह, रामसिंह
भभूतिया, आजम शेख, सुनील कछवाय, चंद्रभानसिंह चंदेल, गोपाल आंजना, गफ्फार
पटेल, सौदानसिंह पंवार, हाकमसिंह कैरवा, इंदर धानक, यशपाल सिसौदिया,
पार्षद नंदूभाई बंध उन्हेल, अब्दुल रजाक, आकिब कुरैशी, पदमसिंह पटेल,
जीवनसिंह पटेल, दिनेश बैरागी, रामनारायण जाट, चरणसिंह जाट, रामलाल
बाघेला, वासुदेव जोशी, देवीसिंह चौधरी, मनोहरलाल त्रिवेदी, भंवर बाघेला,
मनोज सोलंकी, रशीद पठान, यशवंतसिंह चावड़ा, जितेन्द्रसिंह पंवार, राकेश
परिहार, अमरीश प्रजापत, राहुल कछवाय, सावन कछवाय, अजय वर्मा आदि उपस्थित
थे।

Leave a reply