top header advertisement
Home - उज्जैन << मंगलनाथ पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 500 से ज्यादा ने कराई भातपूजा

मंगलनाथ पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 500 से ज्यादा ने कराई भातपूजा


उज्जैन @ मौनी-सार्वभोम अमावस्या पर सुप्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर पर पूजन अर्चन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सुबह 11 बजे तक ४०० से अधिक भात पूजन की बुकिंग हो चुकी थी।

       मंगलवार तथा सार्वभोम अमावस्या संयोग पर मंगलनाथ में पूजन अर्चन के साथ भात पूजन, मांगलिक विवाह पूजन, नवगृह पूजन आदि के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का जमावड़ा बना हुआ था। अमावस्या अवसर पर इस पूजा का विशेष महत्व होने से सुबह से श्रद्धालु यहां आस्था लिए पहुंच रहे हैं। करीब सवा सो भात पूजन हो चुके हैं और लगभग ४०० भात पूजन की बुकिंग हुई है।

Leave a reply