‘चलो महाकाल के धाम’ का विमोचन आज
महाकाल प्रवचन हॉल में होगा आयोजन-दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस के साथ देश विदेश के कलाकार एवं फिल्म जगत से जुड़े लोग लेंगे हिस्सा
उज्जैन। मां हरसिध्दि फिल्मस द्वारा प्रस्तुत ऑडियो, वीडियो एलबम ‘‘चलो महाकाल के धाम’’ का विमोचन, फिल्म का प्रीमियर शो, प्रीमियर शो अवार्ड का आयोजन 17 जनवरी को महाकालेश्वर प्रवचन हॉल में दोपहर 1 बजे होगा। निर्माता नवीन त्यागी, मिंटू राजपूत, निर्देशक चंदू यादव, आशुतोष यादव, संगीतकार एस.पी. सेन और दिनेश यादव द्वारा उक्त वीडियो एलबम निर्मित की गई है। महाकाल पर प्रदेश में पहली बार इस तरह का वीडियो एलबम निर्मित हुआ है जिसका फिल्मांकन बर्फ का वादियों में हुआ है। विमोचन समारोह में दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस पेंटा सेन भी शामिल होंगी।
निर्देशक चंदू यादव के अनुसार एलबम की लॉंचिंग उज्जैन के साथ ही प्रदेश, देशभर और विदेशों में भी एक साथ होगी। विमोचन समारोह बाबा बमबमनाथ योगी महाराज, प्रसिध्द श्री हनुमान मंदिर खार मुंबई के पुजारी भोलाप्रसाद पांडे के सानिध्य में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता केबीनेट मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉ. मोहन यादव, मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा, वेस्टर्न फिल्म के प्रोड्यूसर एसोसिएशन मुंबई के जनरल सेक्रेट्री प्रभात पांडे, अंजनेय शर्मा (शर्मा बंधु) रहेंगे। विशेष अतिथि स्काय न्यूज के एडिटर एंड चीफ जय श्रीवास्तव, सुरेश साल्वी मुंबई, फिल्म प्रोड्यूसर विकास भाउ, अमित स्वामीनारायण अहमदाबाद, मुंबई व्यापारी संघ अध्यक्ष संतोष अन्ना, पटेल संघ अध्यक्ष पंकज पटेल अमेरिका, कपिल त्यागी गाजियाबाद, महेश चौहान मुजफ्फरपुर होंगे। एलबम के कलाकार मिशिका लाम्भाते, आकाश राज, नवीन त्यागी, आशुतोष यादव, हेमंत गोड़बोले, अथर्व यादव अथ्थु गुरू, राजा, मिंटू राजपूत, नंदनी भास्कर, बरखा कटारिया, गायक-गायिका महेश मोयल, अमित शर्मा, राधिका डॉवानी, अथर्व यादव, जीतू रंगीला, सुभी त्रिवेदी, नवधा शर्मा, शोभिका शर्मा, गीतकार प्रीतमसिंह ठाकुर, कोरियोग्राफर हरिश पोद्दार गौरव बौरासी भी मौजूद रहेंगे।