top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिबाई की प्रतिमा लगाने के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन

अवंतिबाई की प्रतिमा लगाने के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन


Ujjain @ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी अवंतिबाई लोधी की शहीद पार्क में प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए लोधी समाज के लोंगो ने महापौर को ज्ञापन सोंपा और प्रतिमा सहित अवंतिबाई लोधी के नाम पर मार्ग करने की मांग की गई।

                लोधी समाज के लोगों द्वारा महापौर मीना जोनवाल को ज्ञापन सौंपा और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी अवंतिबाई लोधी की शहीद पार्क में प्रतिमा लगाने की मांग की। जहां महापोर मीना जोनवाल द्वारा प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया गया। इस दोरान अनिता राजपूत ने बताया की शहीद पार्क में अधिकांश शहीदों की प्रतिमा लगी है। वही  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी अवंतिबाई लोधी की प्रतिमा नहीं है। जिससे समाजजनो में आक्रोश है। चुंकि  रानी अवंतिबाई लोधी ने स्वंतत्रता दिलवाने अपने प्राण न्योछावर किये थे और झाँसी की रानी के साथ मिलकर सहयोगी के रूप में उन्होंने युद्ध भी लड़ा था।

Leave a reply