101 गौमाता को हरे चारे का आहार कराया
उज्जैन @ मौनतीर्थ सेवार्थ फाउंडेशन मंगलनाथ मार्ग गंगाघाट स्थित श्री गोपाल गौसेवा सदन में संत डॉ. सुमनभाई की उपस्थिति में पत्रकार श्याम भारतीय व रेखा भारतीय ने स्व. कन्हैयालाल भारतीय की पुण्यतिथि के अवसर पर मकर संक्रांति पर्व पर 101 गौमाता को हरे चारे का आहार गौसेवा के अंतर्गत खिलाया।