top header advertisement
Home - उज्जैन << छिन्दवाड़ा में तीन दिवसीय जन्मोत्सव एवं अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

छिन्दवाड़ा में तीन दिवसीय जन्मोत्सव एवं अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन


उज्जैन @ सहजयोग की प्रणेता परमपूज्य माताजी निर्मलादेवीजी का जन्मोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार १९ से २१ मार्च के मध्य में छिन्दवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें पूरे विश्व से दस हज़ार से अधिक योगियों के आने की संभावना है। आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियाँ गठित की गई है।

       सहजयोग ध्यान केन्द्र के प्रदेश समन्वयक महेंद्र व्यास ने छिंदवाड़ा में कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में संपन्न बैठक से लौटकर जानकारी देते हुए बताया कि सहजयोग के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार पाकर आज लाखों साधक परमेश्वरी प्रेम ऑर शांति का अनुभव कर तनाव रहित जीवन जी रहे हैं। सहजयोग की संस्थापिका माताजी निर्मलादेवी का जन्म २१ मार्च १९२३ को मध्यप्रदेश की पावन नगरी छिन्दवाड़ा में हुआ था। जन्मोत्सव की शुरुआत १९ मार्च को सुबह हवन से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी साधक भी भाग लेंगे। १९ मार्च की संध्या को छिंदवाडा नगर में प्रतिवर्षानुसार भव्य शोभायात्रा भी निकली जाएगी, जिसमें हज़ारों सहजयोगी भाई बहन शामिल होंगे। अगले दिन सेमिनार में ध्यान में गहराई पाने के विषय पर विभिन्न सत्र होंगे। संध्या को सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं भजन, क़व्वाली के प्रोग्राम होंगे। २१ मार्च को जन्मदिवस पूजा के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस बैठक मे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से आए केंद्र प्रभरियो ने भाग लिया।

Leave a reply