पचास हजार महीना लेकर विधायक चलवाता था सट्टा, लगाए गंभीर आरोप
उज्जैन @ महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान पर पचास हजार रुपए महीना लेकर झारड़ा में सट्टा चलवाने का सनसनी खेज आरोप जैन परिवार की महिलाओं द्वारा लगाया गया है। महिलाओं का कहना है कि विधायक प्रताड़ित कर 77 लाख रुपए की मांगकर रहा है। नहीं देने पर उनके पतियों के खिलाफ झुठे प्रकरण दर्जकरवा दिए।
महिदपुर के विवादित विधायक बहादुरसिंह चौहान पर ग्राम झारड़ा निवासी अनिता पति राकेश जैन और दीपा पति राकेश जैन ने पत्रकारवार्ता में गंभीर आरोप लगाए। अनिता और दीपा का आरोप है कि 5 साल पहले उनके ससुर विनोद पिता शैतानमल जैन और शांतिलाल शैतानमल जैन से 50 हजार रुपए महीना लेकर विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा झारड़ा में सट्टा चलाने के लिए संरक्षण दिया जाता था। 5 सालों से उनके परिवार से सट्टा कारोबार बंद कर सीमेंट और सरिया का व्यापार शुरूकर दिया। लेकिन पिछले एक महीने से विधायक और उसके गुंडों ने उनके परिवार के लोगों का जिना दुश्वार किया हुआ है। अनिता और दीपा ने आरोप लगाते हुए बताया की विधायक द्वारा परिवार पर दबाब बनाकर 77 लाख रुपए की मांग की जा रही है। नहीं देने पर राजनैतिक दबाव बनाकर उनके ससुर पर जिलाबदर की कार्रवाई कर दी गई। जबकि उनके पतियों के खिलाफ धारा 110 का अपराध झारड़ा थाने में दर्ज करवाया गया।
विधायक के कहने पर नहीं हो रही जमानत
दोनों ने आरोप लगाते हुए बताया की उनके पतियों की जमानत के लिए उनका पूरा परिवार रोज एसडीएम कार्यालय जाता है। लेकिन विधायक के दबाव में अधिकारी जमानत नहीं कर रहे है। जिसके कारण उनका परिवार गांव छोड़ने पर मजबूर हो गया। विधायक के दबाव के दबाव में परिवार को आत्महत्या करना पड़ सकता है।