top header advertisement
Home - उज्जैन << मकर संक्रांति से शुरू हुआ हल्दी-कंकू समारोह

मकर संक्रांति से शुरू हुआ हल्दी-कंकू समारोह


उज्जैन @ मकर संक्रांति से मराठा और महाराष्ट्रीयन समाज का हल्दी-कंकू समारोह शुरू हो गया। यह पर्व रथ सप्तमी तक चलेगा।  इस संबंध में ममता खोयरे ने बताया कि मकर संक्रांति पर मिट्टी के सुघड़ (पात्र) में मौसमी सब्जी-फल आदि रखकर पूजन किया जाता है और भगवान को अर्पित किया जाता है। इसके बाद सुहागिन महिलाओं को हल्दी-कंकू लगाकर सुहाग सामग्री दी जाती है। ढांचा भवन में हल्दी-कंकू का आयोजन किया गया। जिसमें मराठा समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। ममता खोयरे ने बताया कि यह पर्व रथ सप्तमी तक मनाया जाता है। इस बार यह पर्व दस दिनों का होगा। इसमें प्रतिदिन समाज की महिलाएं एकत्रित होकर एक-दूसरे को हल्दी-कंकू लगाकर सुहाग सामग्री और तिल के व्यंजन देगी तथा अखंड सुहाग की कामना करेगी।

Leave a reply