मकर संक्रांति पर किया भगवान सूर्यनारायण का पंचामृत अभिषेक
उज्जैन @ भगवान सूर्यनारायण के दक्षिणायन से उत्तरायण में जाने के उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति पर केडी पैलेस स्थित श्री सूर्यनारायण मंदिर पर पुजारी पं. बसंत शास्त्री नाहरवाला, पुजारी पं. परिवल शास्त्री नाहरवाला के संयोजन में पूजन पाठ एवं अभिषेक किया गया। पं. राहुल व्यास एवं पं. विजय दुबे के आचार्यत्व में 21 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच भगवान सूर्यनारायण का पंचामृत अभिषेक कर महाआरती की गई। तत्पश्चात तिल के लड्डू, खिचड़ी का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर हजारों श्रध्दालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया।