top header advertisement
Home - उज्जैन << नवकार सेवा संस्थान की शपथ विधि समारोह सम्पन्न

नवकार सेवा संस्थान की शपथ विधि समारोह सम्पन्न


उज्जैन @ नवकार सेवा संस्थान की शपथ विधि समारोह आज महाकाल परिसर, अरविंद नगर में संपन्न हुआ। शपथ अधिकारी सुनीता छजलानी इंदौर के द्वारा नई कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई। अध्यक्ष श्वेता चौपड़ा, सचिव प्रिया नांदेड चा, सीनियर विंग अध्यक्ष सारिका मारू, सचिव भारती चौपड़ा, किड्स जूनियर विंग अध्यक्ष अनीता मेहता, सचिन कुसुम जैन को बनाया गया। यह जानकारी संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी द्वारा दी गई, साथ ही के कार्यक्रम में एक बालिका को शिक्षा के लिए सहयोग राशि देकर सेवाकार्य की शुरुआत की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम नवकार सेवा संस्थान में 12 शाखाओं से 400 सेे अधिक महिलाएं की उपस्थित थी। 

Leave a reply