top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र में पहली ऐसी एम्बुलेंस बनी जो गायो के लिए चलेगी

मप्र में पहली ऐसी एम्बुलेंस बनी जो गायो के लिए चलेगी


उज्जैन @ विश्वनायक युगदृष्टा युवाओं के ह्रदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को स्वर्णिम भारत मंच  ने  मप्र की पहली गौ एम्बुलेंस की शुरुआत की है जो आज तक सरकार भी नही कर पाई थी  इसी के साथ टॉवर चौक पर देश भक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संगम का आयोजन किया। कार्यक्रम कु अध्यक्षता सांसद प्रो चिन्तामणि मालवीय ने की इस दौरान देश भक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुति कलाकारों ने जोरदार दी। युवाओ को विवेकानंद युवा सम्मान स्व श्री ओपी भटनागर की स्मृति में प्रदान किये गए स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस तथा स्वर्णिम भारत मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2018 को देश भक्ति कार्यक्रम युवा संगम का आयोजन टॉवर चौक पर शाम 6 बजे किया गया।  वरिष्ठ चित्रकार स्व. श्री ओ.पी. भटनागर की स्मृति में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान राजकुमार भटनागर, शशिराज भटनागर की ओर से दिया जाएगा, साथ ही घायल, लाचार, वृद्ध, बीमार गायों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए म.प्र. की प्रथम गौ-एम्बुलेंस का लोकार्पण भी  अतिथियों के द्वारा किया कलाकारों ने भी देशभक्ति प्रस्तुति देकर टॉवर पर समां बांध दिया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पूरी तरह से देश भक्ति का माहौल बन गया।

Leave a reply