top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन खंडों में मनेगा 21वां अभा विक्रमोत्सव

तीन खंडों में मनेगा 21वां अभा विक्रमोत्सव


उज्जैन @ संस्था नवसंवत नवविचार द्वारा गुड़ी पड़वा से रामनवमी पर्यंत 21वां अखिल भारतीय विक्रमोत्सव तीन खंडों में मनाया जाएगा। हिंदी नववर्ष विक्रम संवत् 2075 विक्रमोत्सव के इक्कीसवें अखिल भारतीय कार्यक्रम में इस वर्ष गुड़ी पड़वा पर कार्ड गैलरी में नववर्ष अभिनंदन के कार्ड रखे जाएंगे तथा होशंगाबाद के नर्मदा तट पर सूर्य को अर्ध्द देकर नववर्ष का अभिनंदन भी किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष वराह मिहिर पर डाक टिकिट जारी करवाया जाएगा।

उक्त निर्णय विक्रमोत्सव के पूर्व कार्यक्रम स्वरूण निर्धारण हेतु 14 जनवरी को सांदीपनि महाविद्यालय दशहरा मैदान में आयोजित संस्था की बैठक में लिये गये। संस्था अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा एवं सचिव डॉ. दिनेश जैन के अनुसार बैठक में संस्कृत महाविद्यालय के डॉ. गणेश द्विवेदी, प्रो. त्रिपाठी एवं शिष्यगण ने स्वस्ति वाचन किया। अध्यक्षता देवज्ञ पं. आनंदशंकर व्यास ने की। आयोजन की रूपरेखा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रामराजेश मिश्र ने प्रस्तुत की। बैठक में ललित कलाएं एवं अक्षय विकास संकल्प तय किया गया। कलाखंड में वासु गुप्ता संयोजक फनकार क्लब द्वारा एकत्रित विभिन्न चित्रों की प्रदर्शनी कालिदास अकादमी के कलाकक्ष में लगाई जाएंगी। विचारखंड में डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. वी. जड्डीपालन, जस्टिस जे.पी. गुप्ता, रमेश दवे भोपाल, पं. सुंदरलाल मालवीय आदि को आमंत्रित किया जाएगा। संकल्प खंड का इंद्रध्वज महावीर कीर्ति स्तंभ फव्वारा चौक से 18 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर गोपाल मंदिर पर संपन्न होगा। कालिदास अकादमी के उपनिदेशक डॉ. संतोष पंड्या हेमाद्री संकल्प के तहत ललित कलाएं एवं अक्षय विकास कराएंगे। बैठक में डॉ. एस.एन. गुप्ता, प्राचार्य डॉ. रमेश जाटवा, एडव्होकेट निर्दोष निर्भय, समाजसेवी शांति कासलीवाल, बिल्डर सुरेश वर्मा, प्रो. देवेन्द्र जैन, सांदिपनी ट्रस्ट सचिव पं. मनीष शर्मा, जैन समाज सचिव सुशील जैन, एडव्होकेट संदीप मेहता, महेश त्रिपाठी, ब्राह्मणसमाज अध्यक्ष पं. शिवनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. दिनेश जैन ने किया एवं आभार डॉ. योगेश शर्मा ने माना।

Leave a reply