top header advertisement
Home - उज्जैन << अंडर 14 अंतर जिला टूर्नामेंट की फायनल ट्राफी उज्जैन ने जीती

अंडर 14 अंतर जिला टूर्नामेंट की फायनल ट्राफी उज्जैन ने जीती


उज्जैन @ उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 अंतर जिला टूर्नामेंट का फायनल रतलाम तथा उज्जैन के बीच खेला गया। जिसमें रतलाम ने 40 ओवर में 177 रन बनाए जिसके जवाब में उज्जैन की टीम ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए तथा फायनल ट्राफी पर कब्जा जमाया। उज्जैन की ओर से कमलेश मकवाना ने 73 रन बनाए।

       स्व. राजमल जैन की स्मृति में माधव महाविद्यालय मैदान पर उक्त टूर्नामेंट का आयोजन शशिराज लोककल्याण समिति द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सोमेश्वर खेर थे। अध्यक्षता डॉ. कल्पना परूलेकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय अग्रवाल, संजय सक्सेना, विशाल हाड़ा, राहुल कटारिया, राजेश तिवारी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र काबरा, उपाध्यक्ष अरूण वर्मा, शिवेन्द्र तिवारी, सहसचिव राजेश जैन, कोच राकेश चावरे, चंद्रशेखर काले ने किया। संचालन एसोसिएशन के सहसचिव डॉ. संजीव जैन ने किया। 

Leave a reply