द्वारकापुरी जाने वाले यात्रियों का स्वागत 15 जनवरी को
उज्जैन @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले से द्वारकापुरी जाने वाले तीर्थयात्रियों का 15 जनवरी सोमवार को प्रात: 11.30 बजे ज्योतिबा फूले कम्युनिटी हॉल लक्कड़गंज में स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि द्वारकापुरी यात्रा की ट्रेन 14 जनवरी को जबलपुर से रवाना होकर 15 जनवरी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जिले से जाने वाले यात्रियों का समारोहपूर्वक स्वागत किया जाकर उन्हें उक्त यात्रा के लिये रवाना किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित किया गया है। द्वारकापुरी के लिये उज्जैन जिले से कुल 175 तीर्थयात्री जायेंगे, जिनके साथ चार अनुरक्षक भी होंगे। इस यात्रा की वापसी 19 जनवरी को होगी। जिले के यात्रीगण 15 जनवरी को निर्धारित स्थान पर प्रात: 10 बजे उपस्थित होंगे, जहां उनकी पहचान फोटोयुक्त आईडी एवं समग्र आईडी से की जाकर सम्बन्धित नगरीय व ग्रामीण निकाय के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा टिकिट वितरण की कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।