top header advertisement
Home - उज्जैन << खेड़ी हनुमान पर बूथ बैठक सम्पन्न

खेड़ी हनुमान पर बूथ बैठक सम्पन्न


उज्जैन @ घट्टिया वि.स. के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, विजयसिंह गौतम, वीरसिंह राणा, जगदीश ललावत, रमेश गनावा, हेमन्तसिंह चौहान, महावीर ठाकुर, जगदीश विश्वकर्मा, गुलाबसिंह के साथ १० गांव के कांग्रेस के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को लेकर घट्टिया ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बूथ बैठक खेड़ी हनुमान पर रखी गई, जिसमें १ बूथ, १० यूथ के ऊपर चर्चाएँ की गई। सभी बूथ के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। कांग्रेस से नए कार्यकर्ता जो शामिल हुए उनका सम्मान किया गया। बैठक ६ घंटे तक चलती रही।

Leave a reply