ऊर्जा मंत्री श्री जैन स्काउट गाईड की बैठक में हुए शामिल
उज्जैन @ ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शनिवार को शाकउमावि दशहरा मैदान में भारतीय स्काउट एवं गाईड मप्र उज्जैन संभाग की बैठक में शामिल हुए। बैठक में संभाग के जिलों में स्कूलों के अन्तर्गत स्काउट गाईड के अधिक से अधिक दलों के गठन पर जोर दिया गया। स्काउट गाईड के दलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नये बच्चों को दलों से जोड़ने के लिये उन्हें विधिवत ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की गई। दलों का गठन कर उसकी जानकारी मध्य प्रदेश शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये गये, जिससे शासन द्वारा स्काउट गाईड दलों के विकास हेतु अनुदान उपलब्ध कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि स्काउट गाईड उज्जैन संभाग स्तर की यह पहली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में स्काउट गाईड के बजट एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। जिलों में पूर्व से गठित स्काउट गाईड दलों की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव, श्री रमेश शर्मा, राज्य सचिव भारत स्काउट गाईड श्री आलोक खरे, श्री एमएस राठौर एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे।