top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रांतीय ऑडिटर एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न

प्रांतीय ऑडिटर एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न


उज्जैन @ प्रांतीय ऑडिटर्स एसोसिएशन लोकल फंड ऑडिट उज्जैन संभाग शाखा के पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें महिपाल सिंह संभागीय अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गए। प्रांतीय ऑडिटर एसोसिएशन की बैठक में चुनाव निर्वाचन अधिकारी सतीशचंद्र शर्मा द्वारा चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें संभागीय अध्यक्ष के पद पर महिपाल सिंह के चुने जाने के अलावा सचिव, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं महिला प्रतिनिधि के चुनाव भी संपन्न हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा सभी पदाधिकारियो का सम्मान किया गया। अध्यक्षता संयुक्त संचालक आर के सोनी ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष ऑडिटर्स एसोसिएशन जबलपुर विजय चौधरी, सहायक संचालक विजयशंकर गुप्ता, टीना दुबे, जेपी हरदेनिया आदि उपस्थित थे।

Leave a reply