चंकी पाण्डेय ने उज्जैन में युवा उत्सव में भरा जोश , अपने ही अंदाज में डायलाग सुनाकर मन्त्र मुघ्ध किया
उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय में तीन दिनों से चल रहे युवा उस्त्सव में युवा का होसला अफजाई करने फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डेय कार्यकर्म में पंहुचे जन्हा उन्होंने अपनी ही फिलो के गाने पर डांस किया और फिल्मो के डाइलाग सुनाकर युवाओं में जोश भर दिया . विक्रम विशव विधायल में पिछले तीन दिनों से युवा उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था जिसमे प्रदेश भर से अलग अलग विश्व विद्यालय से प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के उज्जैन लिए आये थे तीन दिनों से चल रही अलग अलग विधाओ में प्रतियोगिता हुई जिसमे सबसे ज्यदा रानी दुर्गा वती विश्व विधायल जबलपुर ने बाजी मारी . आज समापन समारोह में बरकतुल्लाह विश्व विधायल , अवधेश प्रताप सिंह विशव विधायल रीवा और उज्जैन विक्रम विशव विधायल के कुलपति शामिल हुए इस मोके पर कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे भी अतिथि के रूप में आये और स्टेज से ही अपनी गानों पर जमकर झूमे साथ ही अपने ही अंदाज में डायलाग सुनाकर युवा को मानते मुघ्द कर दिया . इस मोके पर चंकी ने कहा की वो जल्द ही प्रभास के साथ साउथ की फिल्मो में दिखंगे इसके अलावा बालीवुड की दो फिल्मे जल्दी ही आएगी . चंकी अपनी बेटी के फ़िल्मी करियर के बारे में भी बताया की जल्द हम सब उन को फिल्मो में देखंगे .