top header advertisement
Home - उज्जैन << देशव्यापी गायत्री यज्ञ : घर बैठे मिलेगा पुण्य, डाक से मिलेगी प्रसाद

देशव्यापी गायत्री यज्ञ : घर बैठे मिलेगा पुण्य, डाक से मिलेगी प्रसाद


Ujjain @ अखिल विश्व गायत्री परिवार की देशव्यापी गायत्री यज्ञ शृंखला के अलावा यज्ञ के लिए एक अलग और अनूठी योजना में मात्र 250 रुपए का शुल्क लेकर यज्ञ कर पुण्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। गायत्री परिवार की ओर से अनेक धार्मिक, सामाजिक प्रकल्पों के संचालन के साथ यज्ञ अनुष्ठान को विश्व व्यापी अभियान बनाया जा रहा है।

       इस क्रम में घर-घर गायत्री यज्ञ शृंखला के साथ गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन में अक्षय भोग निधि योजना के सदस्य बनाए जा रहे हैं। गायत्री शक्तिपीठ के प्रचार-प्रसार सेवक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार योजना के अंतर्गत केवल एक बार 250 रुपए जमा करने के बाद संबंधित द्वारा निर्धारित तारीख, जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि या अवसर विशेष आदि पर विशेष आहुतियां यज्ञ में समर्पित की जाती हैं। इस प्रसाद भी संबंधित के घर डाक से भेजा जाता है।

       श्रीवास्तव के अनुसार अवसर विशेष पर गायत्री माता का आशीर्वाद, यज्ञ और भगवान के प्रसाद प्राप्ति के अक्षय भोग निधि की अनुपम योजना का कोई लाभ ले सकता है। इसके लिए मनीऑर्डर, चेक या श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार के एक्सिस बैंक उज्जैन के खाता नंबर १५६०१०००७०५२२, आईएफएससी कोड-यूटीआईबी ०००३२९ में राशि जमा कर शामिल हो सकते हैं।

Leave a reply