top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में डीआरएम ने ली बैठक, सांसद के साथ फतेहाबाद रेल लाईन का किया निरीक्षण

उज्जैन में डीआरएम ने ली बैठक, सांसद के साथ फतेहाबाद रेल लाईन का किया निरीक्षण


Ujjain @ रतलाम रेल मंडल के डीआरएम आरएन सोनकर आज उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले रेलवे अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सांसद चिंतामणि  मालवीय  शामिल हुए। मीडिया से बात  करते हुए डीआरएम ने कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बड़िया है। रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर का काम होना है, लिफ्ट का काम होना है। साथ ही उज्जैन से इंदौर के बीच डबल लाइन बनना है। उसको लेकर यार्ड में री मॉडलिंग करना है। यहां सभी प्लेटफार्मों पर जो गाड़ियां आएंगी उनका मूवमेंट संभव हो सके। किसी भी गाड़ी को किसी भी प्लेटफार्म पर लाया जा सके अगर यह तकनीकी रूप से संभव हुआ तो हम कोशिश करेंगे कि इसे जल्द से जल्द किया जाए। इसी तरह फतेहाबाद-उज्जैन लाइन को भी जोड़ना है। इन सभी लाइनों का कनेक्शन कर गाड़ियां आ जा सके। वही सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा कि उज्जैन उपेक्षित क्षेत्र था रेलवे के क्षेत्र में उसकी पूरी भरपाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम ने की है। उज्जैन के इतिहास में करीब 1000 करोड रुपए के काम होंगे। न इंदौर देवास लाइन का डबलिंग और उज्जैन फतेहाबाद लाइन गेज परिवर्तन का काम दोनों जल्दी होंगे।

Leave a reply