top header advertisement
Home - उज्जैन << 15 जनवरी को गायत्री शक्तिपीठ पर पिलाई जाएगी ब्राह्मी

15 जनवरी को गायत्री शक्तिपीठ पर पिलाई जाएगी ब्राह्मी


उज्जैन @ गायत्री शक्तिपीठ पर 15 जनवरी सोमवार माघ कृष्ण चतुर्दशी को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ब्राह्मी पिलाई जाएगी। शहर के जड़ी बूटी विशेषज्ञ जे. पी. चतुर्वेदी के निर्देशन में ब्राह्मी पेय तैयार किया जाएगा।  प्रचार प्रसार प्रभारी देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार ब्राह्मी सेवन का विशेष दिन इस वर्ष 15 जनवरी को है।  ब्रह्मी मस्तिष्क संबंधित औषधि है। बुद्धि बढ़ाने के साथ कई रोगों मिर्गी, लकवा आदि में उपयोगी है। बूटी विशेषज्ञ चतुर्वेदी के अनुसार खाली पेट सेवन से ज्यादा लाभ होता है। अतः हो सके तो खाली पेट ही सेवन करने के लिए पधारें। विद्यार्थी ब्राह्मी का सेवन अवश्य करें। 

Leave a reply