मन्दिर परिसर में पशु दिखाई देगा तो एजेन्सियों पर पैनल्टी लगाई जाये
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देशन में प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने मन्दिर में काम करने वाली दो एजेन्सियों यथा- सिक्योरिटी व सफाई एजेन्सी को निर्देशित किया है कि महाकाल मन्दिर परिसर में पशु दिखाई देने पर अथवा शिकायत मिलने पर दोनों एजेन्सियों पर पैनल्टी लगाई जायेगी। प्रशासक श्री शर्मा ने एजेन्सियों के प्रमुखों से कहा है कि वे मन्दिर परिसर में पशु न आ पायें, यह सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में अपने-अपने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाये।