top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2018 के अवसर पर एड्स जागरूकता पर व्याख्यान, विभिन्न गतिविधियॉ का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2018 के अवसर पर एड्स जागरूकता पर व्याख्यान, विभिन्न गतिविधियॉ का आयोजन



जिला एड्स नियंत्रण समिति, उज्जैन , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई
एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता पर
व्याख्यान , निबंध, पोस्टर , च्च्ज् प्रस्तुति व श्लोगन आदि का आयोजन
किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की (प्राचार्य एवं
क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक ,उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग उज्जैन )
डॉ. श्रीमती उषा श्रीवास्तव , डॉ. सुनिता परमार (जिला क्षय अधिकारी
उज्जैन ), श्रीमती नवनीता तिवारी ( आईसीटीसी काउन्सलर) , श्री
जितेन्द्र श्रीवास्तव (क्म्व् ) एवं श्रीमती अंचना जाच , व डॉ. प्रदीप
लाखरे (जिला संगठक , राष्ट्रीय सेवा योजना ) द्वारा किया गया । स्वागत
भाषण पूर्वा जैन ने दिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.
प्रशांत पुराणिक (रासेयो समन्वयक, विक्रम विश्वविद्यालय ,उज्जैन) तथा
विशेष मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनिता परमार (जिला क्षय अधिकारी
उज्जैन ) द्वारा एड्स जागरूकता , भ्प्ट संक्रमण , महिला सेक्स वर्कर जैसे
विषयों पर महत्तवपूर्ण व्याख्यान दिये।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने पीयर
एजुकेटर्स को प्रशिक्षण के उपरान्त -हजयुग्गी -हजयोपडी़ /ग्रामीण क्षेत्र
व सेक्स एजुकेशन जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.
प्रदीप लाखरे (जिला संगठक , राष्ट्रीय सेवा योजना ) ने किया तथा अंत
में आभार श्रीमती नीता जाधव ने माना।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक कुलदीप शर्मा , सोमेश सिंह यादव,
हर्षिता शर्मा आदि स्वयंसेवको ने सहभागिता की।

Leave a reply