115 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
उज्जैन। राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत विकास खंड बड़नगर के 115 मरीजों का ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद अर्गल व न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी द्वारा चरक भवन में जिला चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर बड़नगर ब्लॉक के डॉ. नीरज भाटी, मो. रफीक मंसूरी, सुखदेव रावत, किरण मंडलोई, हमीद खान, ईरशाद खान, एम.डी. अहिरवार आदि उपस्थित थे।