युवा उत्सव में प्रदेश भर के युवा उज्जैन में अपना जोहर दिखाने पंहुचे
विक्रम विश्व विद्यालय का तीन दिवसीय युवा उत्सव आज से शुरू हुआ इस युवा उत्सव में प्रदेश के 10 विश्वविद्यालयों के 550 से अधिक विद्यार्थी सहभागिता कर रहे है शुभारंभ के पहले दशहरा मैदान से सुबह 10 बजे युवाओ की सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकली । जिसमे महाकाल बाबा की सवारी का द्रश्य दिखाई दिया |उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय में तीन दिनी युवा उत्सव का आज से आगाज हुआ जिसमे प्रदेश भर 10 विश्वविद्यालयों के 550 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए । सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ उत्सव की आैपचारिक शुरुआत हुई । दशहरा मैदान से सुबह 10 बजे युवा प्रतिभागियों की सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली गई इस सांस्कृतिक शोभा दल अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए शामिल हुए दशहरा मैदान से सांस्कृतिक शोभायात्रा विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर पहुची । इस शोभा यात्रा में युवा का दल नाचते गाते चल रहा था , युवा उत्सव के लिए बड़ी संख्या में युवा उज्जैन पंहुचे है इसमें 22 अलग अलग विधाए में शामिल होने के लिए रीवा , भोपाल , इंदौर , छतरपुर , जबलपुर सहित अन्य शहरों से छात्र छात्राए आई हुई है तीन दिन चलने वाले युवा उत्सव का समापन 13 जनवरी को होगा .