मंडी में कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य प्रभावित .
-उज्जैन कृषि मंडी में कार्यरत राज्य मंडी बोर्ड सेवा एवं मंडी सेवा संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान स्वीकृत होने के बाद भी स्थानीय मंडी द्वारा वेतनमान नहीं दिए जाने के कारण की हड़ताल, कर्मचारियों ने मंडी ऑफिस के बाहर जमकर की नारेबाजी कामकाज किया बंद मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने कहा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाएगा ।आज सुबह अगर रोड कृषि उपज मंडी में कृषि मंडी में कार्यरत राज्य मंडी बोर्ड सेवा एवं मंडी सेवा संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान स्वीकृत होने के बाद भी स्थानीय मंडी द्वारा सातवें वेतनमान आज दिन तक यह वेतन नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों का कहना है कई बार इसकी शिकायत मंडी सचिव को की है लेकिन हमरी कोई सुनवाई नहीं हुई है मंडी बोर्ड मुख्यालय एंव संभागीय कार्यालयों तथा प्रदेश की ९० प्रतिशत मंडियों में कार्यरत राज्य मंडी बोर्ड सेवा एवं मंडी सेवा संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों को इस वेतन मन का लाभ दिया जा चूका है लेकिन उज्जैन की कृषि मंडी प्रशासन द्वारा इस सातवे वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा इस कारण हमने आज मंडी कार्यलय के बाहर प्रदर्शन कर कामकाज बंद हड़ताल की है