top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा लोक गीतों का आनंद

लोकोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा लोक गीतों का आनंद



उज्जैन। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित लोकोत्सव कार्यक्रम के दौरान शहर के लोक कलाकारों ने लोक गीत संगीत का आनंद बिखेरा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध मालवी लोक गायक सुन्दरलाल मालवीय एवं उनके साथी कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर उपस्थितों की वाहवाही लूटी। 
लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी अकादमी के तत्वावधान मंे किया गया था। सुंदरलाल मालवीय के संयोजन में कलाकारों ने कबीर भजनांे की तो प्रस्तुति दी ही वहीं अन्य पारंपरिक मालवी गीतों को भी प्रस्तुत कर शहर के नाम को गौरवान्वित किया। श्री मालवीय के साथ कबीर मालवीय, रागिनी मालवीय, गगन बैस, शैलेन्द्र चैहान, यशस्वनी निगम, निलेश मनोहर आदि कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। कार्यक्रम के अवसर पर हिन्दी अकादमी के अधिकारियों ने शहर के कलाकारों का स्वागत भी किया।

Leave a reply