top header advertisement
Home - उज्जैन << हाथ में झाड़ू देकर दिलाई साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की शपथ

हाथ में झाड़ू देकर दिलाई साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की शपथ



उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत नववर्ष में पहले मिलन समारोह में संभी दंपत्ति साथियों को एक-एक झाड़ू प्रदान की। साथ ही मंगल यात्रा संपादक मनोज सुराना द्वारा शपथ दिलाई की हम अपने घर व आसपास के क्षेत्र में हमेशा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। 
समारोह में कई मनोरंजक खेल व हाउजी खेली गई। इस अवसर पर संस्थापक मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, देवेन्द्र बम, जिनेश सरार्फ, आभा बाठिया, जूली गोलेचा, ललित कोठारी, अजय बंबोरी, संतोष सिरोलिया, नितेश नहाटा, संतोष कोठारी, राजेन्द्र सेठिया, संतोष सालेचा, विरेन्द्र गोलेचा, सुरेश बाफना, प्रदीप नाहटा, राजकुमार संघवी, अजीत सुराणा, विनय जैन, लोकेश कोठारी, राजेश सकलेचा, महेश घुगरिया, रमेश चोपड़ा, जितेन्द्र जैन, सचिन जैन, अभिदीप चत्तर सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे। 

Leave a reply