आरटीओ ने जब्त की तक्षशिला स्कूल की 8 बसें, 5 के चेचिस नष्ट करने के आदेश
Ujjain @ इंदौर डीपीएस हादसे के बाद शासन के सख्त आदेश का पालन करते हुई उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने स्कूलों की बसों को चेक किया और कार्यवाही की इस दोरान तक्षशिला स्कूल की करीब आठ बसों को जप्त किया वही 5 बसों के चेचिस को नष्ट करने के आदेश भी दिए
उज्जैन आरटीओ ने शाशन के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए आज फिर उज्जैन शहर के स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब दर्जन भर बसों के फिटनेस निरस्त किये और कई बसों को जप्त कर उन्हें डिपो भिजवाया कार्यवाही आज इंदौर उज्जैन रोड स्थित स्कूलों में की गयी जहा तक्षशिला स्कुल की करीब पांच बसों को कंडम हालत में देखकर आरटीओ नाराज हुए और उन्हें तत्काल डिपो भिजवाकर उनके चेचिस नष्ट करने के आदेश दिए वही इसी स्कूल की तीन बसों के फिटनेस परमिट निरस्त किये इस दोरान आरटीओ मालवी ने बताया की इंदौर डीपीएस हादसा काफी वीभत्स हादसा था जिसे ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले के सभी स्कूलों में बसों के फिटनेस और परमिट सहित स्पीड गवर्नर चेक किये जा रहे हे जिनमे त्रुटी हे उनपर परमिट निरस्ती के साथ ही चलानी कार्यवाही भी का जा रही है। साथ ही स्कूलों में उपयोग होने वाले छोटे वाहनों पर भी आगामी दिनों में कार्यवाही की जाएगी।